AAP को मुकेश अंबानी से चंदा लेने में परहेज नहीं-AAP has no objection to recieve donation form Mukesh Ambani

AAP को मुकेश अंबानी से चंदा लेने में परहेज नहीं

AAP को मुकेश अंबानी से चंदा लेने में परहेज नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी यानी आप के नेता योगेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में यह कहकर सबको चौंका दिया कि अगर मुकेश अंबानी पार्टी को चंदा देते हैं, तो उन्हें इससे किसी तरह का परहेज नहीं है। योगेंद्र ने कहा कि अगर चंदे की रकम 10 लाख से ज्यादा हुई तो उसपर पीएसी फैसला लेगी और चंदे का मकसद भी देखेगी। उन्होंने कहा कि 10 लाख से कम की राशि वाले चंदे पर मुंबई फैसला करेगी।

योगेंद्र से एक प्रेस कॉफ्रेंस में जब पूछा गया कि अगर मुकेश अंबानी आपको पैसे देते हैं, तो क्या आप लेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि अगर वे 9 लाख 99 हजार 999 रुपया हमें देते हैं और मुंबई के लोग उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, तो पार्टी की पीएसी तक मामला नहीं जाएगा।

गौर हो कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुकेश अंबानी पर गैस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है। यादव का यह बयान तब आया है जब पार्टी ने मुकेश अंबानी के खिलाफ अभियान चला रखा है। चंद दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार मुकेश अंबानी ही चला रहे हैं। उन्‍होंने यहां तक कहा कि मोदी को वोट देने का मतलब होगा अंबानी को वोट देना और फिर पांच साल तक वही राज करेंगे।



First Published: Wednesday, February 19, 2014, 10:50

comments powered by Disqus