Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 15:28
इंदौर : आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान मध्यप्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) के उभार की पूरी संभावनाओं का दावा करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने रविवार को कहा कि सूबे के मतदाता भाजपा और कांग्रेस से निराश होकर बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
मेधा ने बातचीत में कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में आप के उदय की पूरी संभावनाएं हैं। वैसे फिलहाल यह आंकना मुश्किल है कि यह नवोदित पार्टी चुनावी परिदृश्य में कितनी जगह बना पायेगी। लेकिन शराब, पैसे और जाति.धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले दलों से अब लोग किनारा करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के मतदाताओं में भाजपा और कांग्रेस को लेकर काफी निराशा है। लेकिन जब उन्हें कोई विकल्प दिखायी नहीं देता, तो उनका चुनावी रुझान इन्हीं दो दलों की ओर उमड़ता दिखायी देता है। हमारा मानना है कि आप मतदाताओं को बेहतर विकल्प दे सकती है।’
जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) की नेता ने बताया कि इस समूह ने आप को ‘सक्रिय समर्थन’ देने का फैसला किया है। एनएपीएम से जुड़े कुछ नेता मध्यप्रदेश और देश के दूसरे राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘देश की जनता राजनीतिक खोखलेपन को लेकर उद्विग्न है। आप ने आम लोगों को इस उद्विगनता को व्यक्त करने का जरिया मुहैया कराया है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 15:28