AAP नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर एक शख्स ने मली स्याही| Yogendra Yadav

AAP नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर एक शख्स ने मली स्याही

AAP नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर एक शख्स ने मली स्याहीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में 28 साल के एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेन्द्र यादव के चेहरे पर स्याही मल दी। इस घटना के बाद ‘AAP’ समर्थकों ने स्याही मलने वाले शख्स की पिटाई की।

सागर भंडारी नाम के इस शख्स ने ‘AAP’ की टोपी पहन रखी थी और एक बैज लगा रखा था। पीछे से आकर उसने यादव के चेहरे पर स्याही मल दी । जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त यादव अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे। घटना के बाद ‘AAP’ कार्यकर्ताओं ने हमलावर की पिटाई की। इसके बाद पुलिस से संसद मार्ग थाने ले गयी। बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

उत्तर दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले भंडारी ने दावा किया कि वह एक असंतुष्ट ‘AAP’ कार्यकर्ता है। उसने यादव के चेहरे पर स्याही मलने से पहले ‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए। यादव ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह शख्स कौन है। मैं मीडिया से बातें कर रहा था तभी मुझ पर हमला हुआ । इस बार उन्होंने पीछे से हमला किया है। अगली बार वे सामने से हमला करेंगे।’’ ‘AAP’ के नेता ने इस मामले में पुलिस शिकायत करने से इनकार कर दिया। उन्होंने संसद मार्ग थाने जाकर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज न करने को कहा। बहरहाल, उनके समर्थक प्राथमिकी दर्ज कराने पर जोर दे रहे थे।

‘आप’ नेता ने कहा कि वह इस घटना से शर्मिंदा नहीं हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे इस घटना की अनदेखी करें। यह पूछे जाने पर कि हमले के पीछे किसका हाथ हो सकता है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख नहीं सका कि वह शख्स कौन था। मैं तो ये भी नहीं जानता कि उसकी मंशा क्या थी। बिना जांच-पड़ताल के मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता।’’ यादव ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जब आप राजनीति में कदम रखते हैं और बड़ी ताकतों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो आपको कुछ कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए । कम से कम मैं इससे शर्मिंदा नहीं हूं।’’

इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ‘AAP’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब आप ईमानदारी की राह पर चलते हैं तो वे ऐसे काम करेंगे।’’ ‘AAP’ की एक अन्य नेता शाजिया इल्मी ने यादव पर हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। शाजिया ने कहा, ‘‘यह घटना कितनी घटिया और बदले की भावना से की गयी है । ओछी हरकतें की जा रही है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें । हम इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।’’ आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हषर्वर्धन ने संकेतों में यह कहने की कोशिश की कि ‘आप’ ने हमला खुद ही कराया है।

वर्धन ने कहा, ‘‘यह पुलिस की जांच का विषय है । आज की घटना ‘AAP’ की झूठ की राजनीति से मिलती है।’’ बाद में यादव ने ट्वीट किया, ‘‘हमें ऐसी घटना की उम्मीदें करनी चाहिए। यह भारत में बदलाव की शुरूआत है। एक छोटी सी पार्टी सालों के भ्रष्टाचार और सड़न से मुकाबला कर रही है।’’

First Published: Saturday, March 8, 2014, 15:20

comments powered by Disqus