Last Updated: Friday, January 17, 2014, 16:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्री मनीष सिसौदिया के बयान पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारी हंगामा मच गया। मंत्रियों के आरोप को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तब मनीष सिसौदिया बौखला गए। उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के लोगों से कहा कि आप पुलिस के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करे।
गौर हो कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के व्यवहार को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसी सिलसिले में मनीष से सवाल पूछा गया था तब वह बुरी तरह बौखला गए और मीडिया पर बिफर पड़े।
इस मामले में मनीष सिसौदिया की आलोचना करते हुए बीजेपी के डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने अपने पद पर बने रहने का नौतिक अधिकार खो दिया है इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला। पुलिस को रवैये को लेकर आज मंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि हमारी सरकार हर हाल में दिल्ली में कानून व्यवस्था सुधार करके दिखाएगी। इसके साथ ही सिसोदिया ने कल की घटना को लेकर एसएचओ को सस्पेंड करने की भी मांग की।
First Published: Friday, January 17, 2014, 14:21