केजरीवाल ने मंत्रियों के नाम किए तय, सिसोदिया समेत 6 लोग होंगे शामिल

केजरीवाल ने मंत्रियों के नाम किए तय, सिसोदिया समेत 6 लोग होंगे शामिल

केजरीवाल ने मंत्रियों के नाम किए तय, सिसोदिया समेत 6 लोग होंगे शामिलज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/गाजियाबाद : अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं जिसमें उनके विश्वासी मनीष सिसोदिया सहित छह लोग शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ये लोग केजरीवाल के साथ ही शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों के विभागों को बंटवारा शपथ ग्रहण के बाद तय कर दिया जाएगा।

पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले पूर्व पत्रकार सिसोदिया के अलावा कैबिनेट में राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरिश सोनी और सतेन्द्र जैन शामिल होंगे। इस चुनाव में राखी बिड़ला ने लोक निर्माण विभाग मंत्री राजकुमार चौहान और सोमनाथ भाटी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया को हराकर यह स्थान बनाया है। केजरीवाल के साथ बैठक के बाद भारद्वाज ने यह जानकारी दी।

हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि टीम के संबंध में अंतिम फैसले से पहले कुछ बदलाव हो सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह के स्थान के संबंध में उपराज्यपाल नजीब जंग के प्रस्ताव को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मंजूरी मिलने के बाद केजरीवाल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। केजरीवाल ने आज पूरे दिन सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य नेताओं से इस संबंध में अपने आवास पर बातचीत की। इस बीच, ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद के लिए चुना है। केजरीवाल की भांति ही 47 वर्षीय कुमार आईआईटी-कानपुर के छात्र रहे हैं। कुमार अभी उच्च शिक्षा सचिव के पद पर हैं।

कुमार ने आज यहां केजरीवाल के आवास पर उनसे भेंट की। मुख्य सचिव डीएम सपोलिया ने भी उनसे मुलाकात की। ऐसा कहा जा रहा है कि यह औपचारिक भेंट थी। बिड़ला, भारती, जैन और सोनी ने भी केजरीवाल से भेंट की।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 18:50

comments powered by Disqus