बिजली उपभोक्ताओं को केजरीवाल का तोहफा, बकाया बिल पर 50 फीसदी की माफी

बिजली उपभोक्ताओं को केजरीवाल का तोहफा, बकाया बिल पर 50 फीसदी की माफी

बिजली उपभोक्ताओं को केजरीवाल का तोहफा, बकाया बिल पर 50 फीसदी की माफीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों को बिजली के बकाया बिल में 50 फीसदी की राहत दी है। इस राहत के तहत उपभोक्ताओं को कोई पेनाल्टी भी नहीं लगेगी। जिन लोगों ने आंदोलन के दौरान केजरीवाल की अपील पर बिल नहीं भरे थे, उनके बिल की आधी राशि माफ कर दी गई है।

दिल्ली सरकार ने तय किया है कि यह राहत आम तौर पर उन आप समर्थकों को मिलेगा जिन्होंने अक्तूबर-2012 से अप्रैल-2013 के बीच बिजली सत्याग्रह में हिस्सा लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के इस फैसले से करीब 24000 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और इससे सरकार पर 6 करोड़ की राशि का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों के बिल सरकार माफ कर सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि लोगों के खिलाफ मुकदमें भी वापस लिए जा सकते हैं।

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 15:21

comments powered by Disqus