राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में `झाड़ू संदेश यात्रा` करेंगे कुमार विश्वास

राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में `झाड़ू संदेश यात्रा` करेंगे कुमार विश्वास

राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में `झाड़ू संदेश यात्रा` करेंगे कुमार विश्वासलखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास 27 दिसंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे। यह जानकारी बुधवार को पार्टी के नेताओं ने दी। सूत्रों ने कहा कि विश्वास के नाम पर 2014 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के विरुद्ध आप के संभावित उम्मीदवार के रूप में काम हो रहा है। कुमार यहां `झाड़ू संदेश यात्रा` में भाग लेंगे और संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक हालात को समझेंगे।

राहुल गांधी के खिलाफ विश्वास के नाम की घोषणा कुछ समय पूर्व आप नेता अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी मनीष सिसौदिया ने की थी। आप के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि `झाड़ू संदेश यात्रा` का उद्देश्य जनता को पार्टी के पक्ष में जुटाना है। विश्वास अमेठी में सैंथा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी करेंगे।

इस बीच, राज्य के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में आप के लिए किसी भी प्रकार की संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आप जल्द बेनकाब होगी और राज्य में उस पार्टी का कोई असर नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 12:13

comments powered by Disqus