Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 11:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित मुख्यालय पर बुधवार को हुए हमले के बाद जहां मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपद्रवी तत्वों के मकसद पर सवाल उठाया, वहीं अब उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिल सकती है।
दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को सरकार इस संबंध में फैसला करेगी। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया था चूंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री फिलहाल गाजियाबाद के कौशांबी में रहते हैं, लिहाजा उन्हें उत्तर प्रदेश में जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।
दिल्ली पुलिस के इस अनुरोध पर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की बृहस्पतिवार को बैठक होगी। बैठक में दिल्ली पुलिस के अनुरोध के मद्देनजर केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा पर मुहर लग सकती है। हालांकि पूर्व में श्री केजरीवाल के मना करने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के कौशांबी स्थित उनके आवास पर व आसपास पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया हुआ है।
उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां अक्सर बड़ी संख्या में लोगों के मिलने आने वालों के चलते यातायात व कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कतें पेश आती थीं। केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर उनके आवास पर स्वयं उनके यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित दफ्तर पर बुधवार को अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इससे पूर्व दिल्ली की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किये जाने का मामला सामने आया था।
First Published: Thursday, January 9, 2014, 11:47