Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 08:46
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी सरकार ने निर्णय लिया है कि वह व्यापारियों द्वारा भरे जाने वाले वैट की प्रणाली को सरल बनाएगा। शहर के विभिन्न व्यापारी संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट ने व्यापारियों द्वारा वैट भरने की प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय लिया है, जैसा कि उनकी मांग थी। आप ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वैट प्रणाली को सरल बनाने का वादा किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 08:46