Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 08:49
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह बात आज यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं करेगी और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत का पार्टी में स्वागत करते हुए सिंह ने कहा, पंजाब में आप को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हजारों लोग पार्टी से जुड़े हैं और राज्य के सभी 13 सीटों पर स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। वह पूर्व डीजीपी के आवास पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए जिला इकाई स्तर पर जल्द ही स्क्रीनिंग समितियों का गठन किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 08:49