दिल्ली में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल होंगे मुख्यमंत्री-AAP to form government in Delhi, Avind Kejriwal to be new CM

दिल्ली में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल होंगे मुख्यमंत्री

दिल्ली में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल होंगे मुख्यमंत्रीगाजियाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद दो सप्ताह से चले आ रहे गतिरोध और अनिश्चितता को समाप्त करते हुए अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला किया। केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

आप ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से बाहर से समर्थन हासिल करने का फैसला किया है जिसे उसने चार दिसंबर के विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर समेट दिया था। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक में आप ने सरकार बनाने का फैसला किया । बैठक में इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ दिनों में कराए गए जनमत संग्रह के नतीजों का विश्लेषण करने के बाद यह फैसला लिया।

यदि उप राज्यपाल ने आप को सरकार बनाने की अनुमति दी तो, 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटों पर पार्टी की शानदार जीत के अगुवा अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री होंगे । पार्टी नेता मनीष सिसौदिया ने यह जानकारी दी। राजनीतिक मामलों की समिति की दो घंटे तक चली बैठक के बाद, केजरीवाल ने कहा कि आप ने सरकार बनाने की अपनी इच्छा से अवगत कराने के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग को एक चिट्ठी सौंपने का फैसला किया है । उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल ने 14 दिसंबर को सरकार गठन पर विचार विमर्श करने के लिए हमें बुलाया था। हमने फैसला करने के लिए समय मांगा था क्योंकि हमारी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और हम उनके विचार लेना चाहते थे।

केजरीवाल ने यहां कौशाम्बी में संवाददाताओं को बताया हमें वेबसाइट, फोन कॉल्स, एसएमएस और जनसभाओं के माध्यम से जनता का जवाब मिला और उनमें से अधिकतर ने आप द्वारा सरकार बनाए जाने का समर्थन किया। अब हम उप राज्यपाल को एक चिट्ठी सौंपने जा रहे हैं कि आप सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने दिल्ली भर में 280 सभाएं की और ऐसी 257 सभाओं में उपस्थित लोगों ने पार्टी द्वारा सरकार बनाने का पक्ष लिया जबकि बाकी की राय थी कि इन्हें सत्ता हासिल नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली में आठ दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से सरकार बनाने के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ था। आप के पास 28 सीटें हैं और आठ सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस आप को बाहर से समर्थन देने पर राजी हो गयी है । 31 सीटें हासिल कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 11:28

comments powered by Disqus