दिल्ली पर फोकस करेगी आप, हरियाणा विस चुनाव से बना सकती है दूरी

दिल्ली पर फोकस करेगी आप, हरियाणा विस चुनाव से बना सकती है दूरी

दिल्ली पर फोकस करेगी आप, हरियाणा विस चुनाव से बना सकती है दूरी नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब अपनी रणनीति में बदलाव करती दिख रही है। आप पार्टी अब अपने गढ़ दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने से अपने पैर पीछे खींच सकती है।

आप के कुछ नेताओं का मानना है कि पार्टी को अपने गढ़ दिल्ली में नए सिरे से जनाधार बढ़ाने की जरूरत है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीट जीतने वाली आप पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारी का हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में सातों सीटों पर आप पार्टी की हार हुई है।

लोकसभा चुनाव में आप पार्टी का हरियाणा में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। यहां की लोकसभा की 10 सीटों पर आप का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। आप के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, `हम पहले दिल्ली पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके बाद सोचेंगे कि हरियाणा में हमें चुनाव लड़ना चाहिए कि नहीं।` आप नेता ने कहा कि इस बारे में बैठक में निर्णय लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 25, 2014, 23:28

comments powered by Disqus