Last Updated: Monday, January 27, 2014, 08:19

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निकाले गए विनोद कुमार बिन्नी ने देर रात अपने निष्कासन को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और दावा किया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी चाहती है कि सरकार गिर जाए ताकि उसने लोगों से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने से वह बच सके ।
पार्टी से निष्कासन के कुछ ही देर बाद लक्ष्मीनगर से विधायक बिन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता कि आपको कोई ऐसा शख्स चाहिए जो आपको याद दिला सके कि आपने जनता से क्या वादे किए हैं और फिर आप उसी शख्स को पार्टी से निकाल बाहर करते हैं ।
बिन्नी ने कहा कि मुझे पार्टी से बाहर करने से पहले आपको उन लोगों को निष्कासित करना चाहिए था जिन्होंने देश को बांटने की बात की, जिन्होंने महिलाओं से बदसलूकी की, जिन्होंने देश के कानून का मजाक बनाया और जिन्होंने नियमों को ताक पर रखा । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 08:19