Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 20:23

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के उस आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है जिसके तहत पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘आप ने प्रबुद्ध मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के त्रुटिपूर्ण आदेश को चुनौती देने का फैसला किया है जिन्होंने इस तथ्य के बावजूद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया कि वह सभी सुनवाइयों के मौके पर उपस्थित रहने के संदर्भ में हलफनामा देने को तैयार थे।’’
आप ने कहा कि केजरीवाल ने शनिवार को तिहाड़ में अपना तीसरा दिन सैद्धांतिक रुख के तहत बिताया। वह आगामी 6 जून तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे जेल से लिखे गए केजरीवाल के पत्र को दिल्ली में घर-घर तक पहुंचाएं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 20:23