Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 15:28

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (एएपी) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने का भरोसा है और साथ ही उन्होंने जीत के बाद लोकपाल विधेयक पारित कराने का संकल्प लिया। केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली और चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद मीडिया के सामने यहां कहा, `एएपी दिल्ली में सरकार बनाएगी।`
उन्होंने कहा कि एएपी की सरकार बन जाने के बाद रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाया जाएगा और जनलोकपाल विधेयक पारित किया जाएगा। गौरतलब है कि गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने इसी मैदान में 12 दिनों तक अनशन किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 15:28