Last Updated: Friday, May 23, 2014, 23:49

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद जमीनी कार्यकर्ताओं में नाराजगी आज खुलकर सामने आ गयी और वे हार को लेकर नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे एवं उन्होंने राजनीतिक मामलों की समिति भंग करने की मांग की। हालांकि पार्टी नेताओं ने उन्हें समझाने बुझाने में कोशिश की।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ने के बाद पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अंदर की कार्यशैली के बारे में जवाब मांगे।
कुछ कार्यकर्ताओं ने तख्तियां ले रखी थीं जिनपर लिखा था, ‘‘(लोकसभा चुनाव में) हार की जिम्मेदारी कौन लेगा’’ और ‘‘पीएसी भंग की जाए।’’ उन्हें समझाने बुझाने के प्रयास के तहत पार्टी नेताओं ने उन्हें अपने सवाल, शिकायत कागज पर लिखकर देने को कहा जबकि कई कार्यकर्ता बोलते रहे।
पीएसी सदस्य गोपाल राय ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हमारे अंदर कमियां हैं और हमे संगठन बनाना है। हमें कार्यव्यवस्था में सुधार करना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 23:49