Last Updated: Friday, June 6, 2014, 21:28
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आप ‘व्यक्ति पूजा’ में लग गई है तथा फैसलों में अरविंद केजरीवाल की इच्छाओं की झलक दिखती है।
यादव ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति को लिखे पत्र में कहा, ‘कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में यह व्यापक धारणा है कि पार्टी व्यक्ति पूजा की बीमारी से घिर गई है जिससे देश की दूसरी पार्टियां भी घिरी हुई हैं।’ पार्टी के नेता नवीन जयहिंद से मतभेद के बाद यादव ने पिछले दिनों पीएसी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पत्र में अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है।
यादव ने कहा, ‘पार्टी के बड़े फैसलों में एक व्यक्ति की इच्छा झलकती है। जब उसका दिमाग बदलता है तो पार्टी अपने कदम बदल देती है। नेता से करीबी संगठनात्मक भूमिकाएं और जिम्मेदारियां का आधार है।’ आप नेता ने कहा, ‘जब सभी फैसलों और सफलताओं का श्रेय एक व्यक्ति को दिया जाता है तो सभी आरोप भी एक ही व्यक्ति पर जाएंगे।’ यादव ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि अरविंद भाई पार्टी में निर्विवादित नेता हैं। परंतु नेता और सुप्रीमो में फर्क होता है। नेता के प्रति स्हेन और आकर्षण अक्सर व्यक्ति पूजा में तब्दील हो जाता है जिससे संगठन और नेता दोनों को नुकसान होता है। ऐसी हमारी पार्टी में होता दिख रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 21:28