Last Updated: Monday, November 25, 2013, 16:48

गाजियाबाद: दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार ने सोमवार को कहा कि अपनी किशोरवय पुत्री और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के वे वाकई में दोषी नहीं हैं और दोनों ने न्याय के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा 2008 के इस दोहरे हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के तत्काल बाद तलवार दंपति ने कहा कि उन्हें गहरी निराशा हुई है।
उन्होंने कहा कि जो अपराध हमने नहीं किया, उसके लिए दोषी ठहराए जाने से हम निराश और दुखी हैं। हमने हार नहीं मानी है और न्याय के लिए लड़ेंगे।
गौर हो कि गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में अहम फैसला सुनाया। अदालत ने इस दोहरे हत्याकांड में आरुषि के माता-पिता राजेश एवं नूपुर तलवार को दोषी करार दिया। अदालत दोनों की सजा पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी। न्यायाधीश एस. लाल ने जब राजेश एवं नूपुर तलवार को दोषी करार दिया तो दोनों रो पड़े। अदालत ने राजेश एवं नूपुर तलवार को आईपीसी की धारा-302,34, 201 के तहत दोषी ठहराया है। राजेश तलवार को सेक्शन 203 के तहत भी दोषी ठहराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 16:48