Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 21:16
फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शराब पीकर गाड़ी सवार कुछ युवकों ने पाषर्द के साथ बदसलूकी करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पाषर्द अजय बैंसला ने पुलिस में शिकायत दी कि बीती रात इनोवा गाडी में सवार चार-पांच युवक शराब पी रहे थे और वह वहां से गुजर रहे थे, उसी दौरान उन युवकों ने पाषर्द अजय बैंसला से बदसलूकी शुरू कर दी, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनसे मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 21:16