Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 12:16
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में दंगों के दौरान हत्या के एक मामले के आरोपी और विचाराधीन कैदी की जिला कारागार में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
जिला कारागार के जेलर मिज़ाज़ीलाल ने कहा कि कैदी प्रवीण कुमार (36) को सितंबर में शामली में हुए दंगों के दौरान एहसान की हत्या और सात अन्य लोगों को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कारागार के अधिकारियों के मुताबिक कुमार को जल्दी ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां कल उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 12:16