Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 19:10
बेगूसराय/पटना : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित रंगकर्मी की बर्बरतापूर्ण पिटाई करने के आरोप में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सोमवार की रात बेगूसराय के नगर थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण गुंजन को पीट-पीटकर घायल कर दिया और उसके बाद बिना किसी कारण रंगकर्मी को थाना के हाजत में बंद कर दिया।
घटना के बाद रंगकर्मियों के विरोध को देखते हुए आरोपी थाना प्रभारी को नगर थाना से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने पूरे मामले की जांच का निर्देश बेगूसराय की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले में कानून सम्मत कारवाई की जाएगी।
इस बीच देश के कई रंगकर्मियों तथा कई संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कारवाई करने की मांग की है। इन रंगकर्मियों ने यह पत्र राज्य मानवाधिकार आयोग और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और पुलिस महानिदेशक को भी भेजा है। उल्लेखनीय है कि गुंजन को बिहार सरकार `बिहार गौरव` की उपाधि से विभूषित कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:10