Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 21:52
क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडिया ब्यूरोमराठी एक्ट्रेस अल्का पुनेवर कि गुमशुदगी का मामला एक बेहद चौकाने वाले सच के साथ खतम हो गया है। दरअसल पूरा मामला शुरू होता है 27 दिसंबर को। ठाणे के ब्रमाण्ड सोसाइटी में अपने पति संजय पुनेवर और दो बच्चों के साथ रहने वाली अल्का एक ग्रुप के साथ मिलकर अलग अलग जगहों पर परफॉरमेंस दिया करती थी जिसके लिए अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था। 27 दिसंबर को भी अलका उरण में एक शूट की बात बोलकर अपने घर से निकली। अल्का के पति संजय पुनेवर ने अल्का को दोपहर के वक्त कोपरी स्टेशन के पास आनंद टॉकीज के पास छोड़ा। इसके बाद अल्का दो दिनों तक संजय के ना तो कोई एसएमएस आया और ना ही कोई कॉल। घबराकर संजय ने 29 दिसंबर को ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज़ करवाया। इसके बाद 30 दिसंबर को खपोली घाट में अल्का की कार खायी में एक्सीडेंट की हालात में मिली लेकिन उसमे कोई लाश नहीं बरामद हुई। इसके बाद ठाणे पुलिस का माथा ठनकता है और वो अल्का के मोबाइल फ़ोन के कॉल डिटेल्स निकलवाती है। हादसे के दिन और उससे पह्ले अल्का ने दो नंबर पर बहुत से कॉल किये थे जिसमे से एक मुम्बई के ही संजीव चोंकर का था और दूसरा बंगलौर के रहने वाले अलोक पालीवाल का था। इस दौरान अल्का का परिवार यही मानता रहा कि अल्का का या तो किसी ने अपहरण कर लिया है या फिर उसका मर्डर हो चुका है।
इसके बाद जब पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो पूरे राज़ से पर्दा गिरता गया। पता चला कि अपनी से आधी उम्र के लड़के अलोक पालीवाल से प्यार करती थी और अपनी बाकी कि जिंदगी उसके साथ गुज़ारना चाहती थी इसीलिए उसने अलोक और उसके दोस्त संजीव चोंकर के साथ मिलकर यह पूरी कहानी की साजिश थी।
ठाणे DCP बालासाहेब पाटिल के मुताबिक जिस मराठी एक्ट्रेस अल्का पुनेवर की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज़ करवायी गयी थी उसे पुलिस ने चेन्नई बरामद किया है। चेन्नई पुलिस ने अलका को उसके बॉयफ्रेंड आलोक पालीवाल के साथ बरामद किया है।
ठाणे पुलिस कि टीम इन दोनों को लेने के लिए चेन्नई गयी हुई है। यह महिला अपने पति के घर नहीं आना चाहती है, इसका कहना है कि इसका पति मानसिक तौर पर इसे बहुत परेशान करता है और इसीलिए इन दोनों का झगड़ा भी हुआ था। इस पूरे मामले में जिस शख्स ने इन दोनों के साथ मिलकर कार को खायी में धक्का दिया था जिसका नाम संजीव चोंकर है उसने क्राइम ब्रांच कि प्रॉपर्टी सेल में आत्मसमर्पण कर दिया है। । अब ठाणे पुलिस उन दोनों को चेन्नई से यहाँ लाने में लगी हुई है ।
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 21:52