अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ पॉलीटिशियन ने किया छेड़छाड़!

अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ पॉलीटिशियन ने किया छेड़छाड़!

अभिनेत्री श्वेता मेनन के साथ पॉलीटिशियन ने किया छेड़छाड़!कोल्लम (केरल) : मलयाली फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन ने आरोप लगाया कि यहां प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी बोट रेस में आज एक व्यक्ति ने उनका अपमान किया। मेनन ने हालांकि अपमानित करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया लेकिन कहा जा रहा है कि आरोपी राजनीतिक जगत को कोई जाना माना व्यक्ति है।

टेलीविजन समाचार चैनलों से बात करते हुए मेनन ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी बी मोहनन से शिकायत की है। मोहनन तब वहां मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मेनन को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था।

मेनन ने कहा, जो हुआ उससे मैं बहुत शर्म महसूस कर रही हूं। मैंने जिलाधिकारी से शिकायत की है। मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है। हालांकि मोहनन ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री से कोई शिकायत नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 10:33

comments powered by Disqus