Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 13:49
मुंबई: आदर्श हाउसिंग घोटाले में कथित रूप से संलिप्त दो वरिष्ठ नौकरशाहों प्रदीप व्यास और जयराज पाठक को महाराष्ट्र सरकार ने बहाल कर दिया है। दोनों अधिकारियों को दो साल पहले निलंबित किया गया था।
मुख्य सचिव जे. एस. सहारिया ने बताया कि दोनों अधिकारियों को सोमवार को बहाल कर दिया गया। दोनों के पदों का निर्धारण बाद में किया जाएगा। हालांकि दोनों के खिलाफ आदर्श से जुड़े मुकदमे में चल रही पूछताछ जारी रहेगी।
सरकारी नियमों के अनुसार एक सरकारी कर्मचारी को दो वर्ष से अधिक के लिए निलंबित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ चले रहे आपराधिक मुकदमे की प्रक्रिया और विभागीय जांच जारी है। दोनों को 22 मार्च 2012 को निलंबित किया गया था।
सीबीआई की जांच में पाठक के बेटे कनिष्क के नाम पर और व्यास की पत्नी , जो स्वयं एक आईएएस अधिकारी हैं के नाम पर दक्षिण पश्चिम की पॉश सोसायटी में फ्लैट पाया गया था। दोनों को दो माह से भी अधिक जेल में बिताने पड़े थे।
पाठक निलंबन से पहले एक वैधानिक बोर्ड में सचिव सदस्य थे । उनके और व्यास दोनों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। सहारिया ने कहा, ‘हमने दोनों को 19 मई को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा था।’ फिलहाल यह मामला उच्च अदालत में विचाराधीन है कि क्या यह मामला सीबीआई के क्षेत्राधिकार में आता है आता है अथवा नहीं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 13:49