आदर्श रिपोर्ट: NCP ने राहुल गांधी के रुख का समर्थन किया

आदर्श रिपोर्ट: NCP ने राहुल गांधी के रुख का समर्थन किया

आदर्श रिपोर्ट: NCP ने राहुल गांधी के रुख का समर्थन कियानई दिल्ली : आदर्श घोटाले पर न्यायिक समिति की रिपोर्ट खारिज किए जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर पुनर्विचार की आवश्यकता बताने के राहुल गांधी के रूख का राकांपा ने समर्थन किया। रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता बताई गई थी ।

राकांपा सांसद और वरिष्ठ पार्टी नेता तारिक अनवर ने कहा कि हम राज्य मंत्रिमंडल के फैसले की समीक्षा के किसी भी निर्णय का समर्थन करेंगे । रिपोर्ट को खारिज किए जाने का फैसला स्पष्टत: जल्दबाजी में लिया गया था, आयोग की रिपोर्ट को खारिज करना उचित नहीं था । इसकी समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है ।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को संकेत दिया था कि महाराष्ट्र सरकार आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट खारिज किए जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी । इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने मुद्दे पर राज्य सरकार की खिंचाई की थी । रिपोर्ट खारिज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को खारिज करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं उस फैसले से सहमत नहीं हूं । उन्हें (महाराष्ट्र सरकार) इस पर पुनर्विचार करना चाहिए ।’

रिपोर्ट को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा खारिज किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अगले दिन सोनिया गांधी ने कहा था, ‘वह निर्णय हो चुका है और मेरा मानना है कि इसका समाधान होने जा रहा है ।’ यह उल्लेख करते हुए कि कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के अपने नेतृत्व को फैसले की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, राकांपा नेता ने कहा, ‘यह सही फैसला (रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए है । कांग्रेस उपाध्यक्ष का रूख बिल्कुल सही है कि इस पर पुनर्विचार होना चाहिए ।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 15:19

comments powered by Disqus