जज ने पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन का कार्यभार संभाला

जज ने पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन का कार्यभार संभाला

जज ने पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन का कार्यभार संभाला तिरूवनंतपुरम : उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी इंदिरा ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की नई प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है।

देश की सबसे बड़ी अदालत ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया था कि मंदिर के प्रशासन की जिम्मेदारी जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति संभालेगी। पहले इस मंदिर का नियंत्रण सदियों से त्रावणकोर शाही परिवार द्वारा किया जा रहा था।

यहां जिला न्यायाधीश गैर हिंदू है, इसलिए समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को सौंपी गई है। इंदिरा ने बीती शाम नई प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 14:40

comments powered by Disqus