Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 17:33

वाराणसी: मंदिरों के शहर वाराणसी में शुक्रवार को अपनी ‘विजय शंखनाद रैली’ करने जा रहे प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से स्थानीय प्रशासन ने रैली वाले दिन ही विश्वनाथ मंदिर तथा संकटमोचन मंदिर में दर्शन नहीं करने की गुजारिश की है।
जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि उन्होंने मोदी को चिट्ठी लिखकर इस बारे में आग्रह किया है । पत्र में कहा गया है कि चूंकि कल रैली में करीब तीन लाख लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है और कल ही जुमे की नमाज भी है । ऐसे में मोदी शुक्रवार को ही संकटमोचन मंदिर तथा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन न करें, क्योंकि इसके लिये समुचित सुरक्षा व्यवस्था करना बेहद मुश्किल होगा।
हालांकि उन्होंने कहा कि वह किसी भी व्यक्ति को मंदिर में दर्शन करने से रोक नहीं सकते। अगर मोदी हर हाल में दर्शन करना चाहेंगे तो रोका नहीं जाएगा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहतर होगा कि वह रैली वाले दिन ही दर्शन न करें। गौरतलब है कि मोदी कल वाराणसी के खुजरी गांव में विजय शंखनाद रैली करेंगे। कल ही उनके संकटमोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी यादव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के कार्यक्रम के सिलसिले में उन्हें गुजरात सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसे उन्होंने मंजूरी के लिये राज्य सरकार को भेजा था लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने बताया कि हालांकि वाराणसी जिला प्रशासन ने मोदी की रैली के बारे में कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत वह शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सबसे पहले संकटमोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद वह रैली के लिये खजुरी गांव जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:19