आडवाणी ने एमपी के सीएम चौहान की तारीफों के बांधे पुल

आडवाणी ने एमपी के सीएम चौहान की तारीफों के बांधे पुल

आडवाणी ने एमपी के सीएम चौहान की तारीफों के बांधे पुलनई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि 25 सितंबर को भोपाल में प्रदेश पार्टी के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में साढे छह लाख कार्यकर्ताओं को एकत्र करके उन्होंने ऐसा सर्वकालिक रिकार्ड बना डाला है जिसका मुकाबला करना देश की किसी राजनीतिक पार्टी के बूते में नहीं है।

आडवाणी ने अपने ब्लाग में चौहान द्वारा भाजपा के दिवंगत नेता और विचारक दीन दयाल उपाध्याय के सम्मान में 25 सितंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी में आयोजित उस कार्यक्रम पर कहा, ‘यह सदैव हमारी स्मृतियों में बना रहेगा क्योंकि उसमें किसी पार्टी के रिकार्ड संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और वह भी केवल एक राज्य के कार्यकर्ता।’ चौहान की संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, देश के किसी अन्य राजनीतिक दल में ऐसी सभा आयोजित करने की क्षमता नहीं है, जैसा भाजपा ने की।

आडवाणी ने कहा कि उस कार्यक्रम में ‘मंच पर पार्टी के सभी केन्द्रीय नेता मौजूद थे। भोपाल जम्बूरी मैदान में आयोजित उस अनूठे कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्यप्रदेश भाजपा के कुल 6,49,702 कार्यकर्ता एकत्र हुए। मुझे संदेह है कि देश की किसी अन्य पार्टी में इस तरह का आयोजन करने का बूता है।’ भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के 51 जिलों में 59,896 मतदान केन्द्र हैं और उस सम्मेलन में प्रत्येक केन्द्र से कम से कम दस कार्यकर्ता उस सम्मेलन में आए।

चौहान की प्रशंसा में उन्होंने कहा, ‘किसी ने सही कहा है, पंडित दीन दयाल उपाध्याय को इससे बेहतर श्रद्धांजलि देने की कल्पना नहीं की जा सकती थी जैसा कि इस साल मध्यप्रदेश की पार्टी इकाई ने की।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 18:10

comments powered by Disqus