पटना में बीजेपी की रैली में नहीं शामिल होंगे आडवाणी

पटना में बीजेपी की रैली में नहीं शामिल होंगे आडवाणी

पटना में बीजेपी की रैली में नहीं शामिल होंगे आडवाणी पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 27 अक्तूबर को पटना में भाजपा की रैली में हिस्सा नहीं लेंगे। जदयू के राजग से अलग होने के बाद भी आडवाणी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अच्छा संबंध बताया जाता है।

नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद नीतीश के क्षेत्र में पार्टी पहली बार गांधी मैदान में सार्वजनिक रैली के माध्यम से अपनी ताकत दिखने का प्रयास करेगी।

रैली की तैयारियों की समीक्षा के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पटना में 27 अक्तूबर की हुंकार रैली में आडवाणी मौजूद नहीं होंगे जिसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली भी रैली को संबोधित करेंगे। रैली में आडवाणी की अनुपस्थित होने के बारे में प्रश्नों पर अनंत कुमार ने कहा कि यह पार्टी की रणनीति और योजना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 19:05

comments powered by Disqus