Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 11:51
मेरठ : मेरठ के बुढ़ाना गेट में गत सोमवार को पैंठ में खरीदारी करने आई एक महिला को तीन युवकों द्वारा बंधक बनाकर, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बुढ़ाना गेट में पैंठ में खरीदारी करने आई हापुड़ निवासी एक महिला को कार में सवार तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया। उन्होंने उसे पांच घंटे तक एक घर में बंधक बना कर, जबरन नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने कार सवार युवकों की पहचान महिला के पड़ोस में रहने वाले राशिद, मशरु और एक अन्य के रूप में की है।
आरोपी उसे मेरठ के फतेहउल्लापुर रोड स्थित लिसाड़ी गेट में एक मकान में ले गए और दुष्कर्म के बाद उसे कार से हापुड़ ले गए जहां उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गए।
युवती के होश में आने पर उसने अपने परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता के अनुसार आरोपियों में से एक राशिद उसका पड़ोसी था। इसलिए वह उसकी कार में बैठ गई थी। कोतवाली पुलिस ने परिजन की सूचना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 11:51