Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 15:49
जमशेदपुर : शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो आदिवासी महिलाओं के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी गई । पुलिस ने बताया कि कल से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ बीती रात बलात्कार किया गया और भारी पत्थर के वार से उसकी हत्या कर दी गई ।
पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय इस महिला का शव आज सुबह इस्पात शहर के दोमुहानी क्षेत्र से बरामद हुआ । एक अन्य घटना में छह बच्चों की मां 40 वर्षीय एक महिला मजदूर के साथ कल बलात्कार की घटना हुई और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई । उसका शव बामनाडीह इलाके में झाड़ियों से बरामद हुआ । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 15:49