Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 15:16
हैदराबाद: लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर चर्चा होने की उम्मीद के बीच आंध्रप्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र में सुरक्षा बढा दी गयी है और कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट रखा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीएसके कौमुदी ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं..जिले में पुलिस से चौकस रहने को कहा गया है..हालात को देखते हुए हम उचित कदम उठाएंगे।’ सीमांध्र जिले में प्रदर्शन और बंद के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से पुलिस बलों को अलर्ट रखा गया है। लोकसभा में आज तेलंगाना विधेयक पर चर्चा होने की उम्मीद के बीच सुरक्षा इंतजामात में इजाफा किया गया है।
अनंतपुर रेंज के एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम अलर्ट पर हैं..तेलंगाना विधेयक को चर्चा के लिए लाये जाने के साथ कुछ हिस्से में भावनाएं भड़क सकती है..हालात की सावधानी से निगरानी की जा रही है। एहतियाती प्रवाधानों के तहत पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।’ दूसरी ओर, तेलंगाना के हिमायती जश्न की तैयारी में जुटे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा इस विधेयक को मंजूर कर लेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 15:16