भूतों से बचने के लिए कैटरीना कैफ से रचाई शादी!

भूतों से बचने के लिए कैटरीना कैफ से रचाई शादी!

भूतों से बचने के लिए कैटरीना कैफ से रचाई शादी!ज़ी मीडिया ब्यूरो

रायपुर: सुनने में अजीब लगता है। लेकिन यह सच है कि एक व्यक्ति ने भूतों से बचने के लिए हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के मुताबिक बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ से शादी की है। यह घटना छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जलामपुर गांव की है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव के लोगों ने नंद कुमार देवनगन से कहा कि अगर वह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किसी से शादी नहीं करेगा तो भूत उसे सताएंगे और उसे जीवन भर भूतों के तकलीफ से गुजरना होगा। देवनगन की तीन शादियां पहले ही हो चुकी है।

इस इलाके में परंपरा के मुताबिक अगर कोई लड़की शादीशुदा है और उसे कोई कंगन पहना देता है तो उन दोनों को पति-पत्नी मान लिया जाता है। यानी इस शादी के दौरान ना तो कोई हल्दी की रस्म होती है और ना ही कोई फेरे।

नंद ने तीनों शादियां ऐसे ही की थीं। लोगों की बात मानकर उसने कटरी से शादी करने का फैसला लिया। फिर उसने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत कटरी से शादी की। देवनगन बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन होने का दावा करता है। इसलिए उसने अपनी पत्नी कटरी का नाम कैटरीना कैफ रख दिया है।

40 साल पहले इस व्यक्ति ने बसाना नाम की महिला से शादी की। बसाना की कुछ साल बाद मृत्यु हो गई तब उसने बाई नाम की महिला से शादी की। उसके बाद बाई की भी मृत्यु हो गई। फिर इस व्यक्ति ने कुमारी नाम की महिला से शादी रचाई । यानी इस देवनगन की तीन शादी पहले ही हो चुकी है।

यह शादी खूब धूम धड़ाके के बीच हुई। बैंड बाजा बारात और संगीत का दौर घंटों चलता रहा। देवगन की तीसरी पत्नी और उसके दो बच्चे इस शादी के दौरान मौजूद थे। अब वह ऐसा मानता है कि जैसे उसने सच में कैटरीना कैफ से ही शादी की हो।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, May 2, 2014, 10:55

comments powered by Disqus