Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 10:38

चेन्नई/पुडुचेरी : टू जी घोटाले के आरोपी ए राजा और दयानिधि मारन, कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती समेत कुल 845 उम्मीदवारों के राजनैतिक भाग्य का फैसला इन 39 लोकसभा सीटों पर पड़े मतों की कल होने वाली गणना से हो जाएगा।
एग्जिट पोल के रूझानों को देखते हुए सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के नेताओं और कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई पारावार नहीं है। कुछ रूझानों में तो ऐसा भी कहा गया है कि ये नतीजे मुख्यमंत्री जयललिता की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
शायद जनता का मूड भांपते हुए ही जयललिता अन्नाद्रमुक की सहयोगी रही माकपा और भाकपा को दरकिनार करते हुए चुनावी मैदान में ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद के साथ अकेली उतरीं। निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य में मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए हैं। 24 अप्रैल को हुए मतदान में 5.50 करोड़ मतदाताओं में से 73.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
लोकसभा चुनावों के साथ ही अलंदूर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी हुए थे। यहां 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मतगणना में 12 हजार अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी और इसके लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तीन-स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 10:38