Last Updated: Monday, March 10, 2014, 19:03
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने अजय मिश्र को कानपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) अमरेन्द्र सेंगर ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अजय मिश्र को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह आतंकवाद रोधी दस्ते में तैनात थे।
गौरतलब है कि गत 28 फरवरी को कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के पास स्थानीय सपा विधायक से झगड़े के बाद जूनियर डाक्टरों पर पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई का स्वत: संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत पांच मार्च को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव के तबादले का आदेश दिया था जिसके बाद उन्हें हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 19:03