...जब अजित पवार को 27 लाख रुपये लौटाने पड़े

...जब अजित पवार को 27 लाख रुपये लौटाने पड़े

...जब अजित पवार को 27 लाख रुपये लौटाने पड़े मुंबई : जनता का पैसे उड़ाने के आरोपों से बौखलाए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने आधिकारिक आवास की मरम्मत पर हुए ‘अकारण’ खर्च के 27 लाख रुपये लौटा दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अजित पवार ने दक्षिण मुम्बई के देवगिरि स्थित उनके आधिकारिक बंगले के मरम्मत पर खर्च के 27 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि लोकनिर्माण विभाग को लौटा दी है। यह कदम अनिल गलगाली द्वारा आरटीआई के जरिये मांगी गई सूचना के मद्देनजर उठाया गया कि महाराष्ट्र के मंत्रियों ने गत वर्ष अपने आधिकारिक आवास की मरम्मत और घरेलू हवाई यात्रा पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए।

गलगाली ने खर्च को ‘जनता के पैसे की बर्बादी’ करार दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकारी आवास लेने से इनकार करते हैं लेकिन हमारे मंत्री अपने आवास की मरम्मत पर इतनी बड़ी राशि खर्च कर देते हैं। गलगाली ने कहा कि मंत्रियों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल हैं जिन्होंने मालाबार हिल स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ की मरम्मत पर 33.5 लाख रुपये खर्च किए। अजित पवार ने अपने आवास की मरम्मत और नवीकरण पर 37.98 लाख रुपये खर्च किए जबकि गृह मंत्री आरआर पाटिल ने 20 लाख रूपये खर्च किए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 19:14

comments powered by Disqus