Last Updated: Monday, March 24, 2014, 08:23

ठाणे : यह दावा करते हुए कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी देश का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं, राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने देर रात कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के लिए सभी लोकसभा सीट महत्वपूर्ण हैं, ताकि राहुल गांधी ‘प्रधानमंत्री बन सकें ।’ ठाणे (संजीव नाइक) और कल्याण (नंद परांजपे) से राकांपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए पवार ने अपने भाषण में बार-बार कहा कि कांग्रेस और राकांपा के लिए हर सीट महत्वपूर्ण है, ताकि ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें ।’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को धार्मिक और साम्प्रदायिक आधार पर बांटा है और उसका शासन तानाशाही की ओर ले जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 08:23