Last Updated: Friday, May 30, 2014, 16:25
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े एवं प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार और कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री यहां शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक ए.एल. बनर्जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद बदायूं के उसैहत थानाक्षेत्र के कटरा सादातगंज में दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म और हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिए जाने की घटना की समीक्षा कर रहे थे।
अखिलेश ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस प्रकरण में जो लोग अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना को एक नजीर मानते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जाए।
यादव ने प्रभावित बालिकाओं के परिवार को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने तथा उनके परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े एवं प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 16:25