Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 15:09

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की एक साइकिल रैली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां रविवार को हरी झंडी दिखाई। यह रैली दो सप्ताहों में लखनऊ पहुंचेगी।
सपा नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में लगभग 500 साइकिल यात्री इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं। रैली मध्य दिल्ली के जंतर मंतर से रवाना हुई है और यह दो हफ्तों में लखनऊ पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यहां से लगभग 550 किलोमीटर दूर है। अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, `साइकिल चलती रहे।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 15:09