Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 18:53
लखनऊ : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के प्रति ‘असंवेदनशील’ होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जहां राहत शिविरों में बच्चे मर रहे हैं और सरकार सैंफई में ‘मौज मस्ती’ में व्यस्त है।
वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हमारे यहां परम्परा रही है कि अगर पड़ोस में किसी की मौत हो जाए तो अपने घर में भी चूल्हा नहीं जलता है। लेकिन ये लोग मौज-मस्ती में जुटे हैं।सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए सैंफई में लुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा राहत शिविरों में बच्चे मर रहे हैं और मुस्लिम लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शिविरों में रहना पड़ रहा है। राज्य सरकार उनके प्रति असंवेदनशील कैसे हो सकती है।
वर्मा ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों के लिये स्टील के शिविर बनवाने की घोषणा की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने वहां पहले से निर्मित शिविरों पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण ने दंगा पीड़ितों के लिये एक महीने का राशन वितरित करवाया है और सहायता के लिये 10 करोड़ रुपए रखे हैं लेकिन वे तभी बांटे जाएंगे जब दंगा पीड़ितों की सूची प्राप्त हो जाएगी, वरना अगर वह धन सरकार के सुपुर्द किया गया तो उसे भी ‘मुजरे’ पर खर्च किये जाने का डर होगा।
मुजफ्फरनगर दंगों को भाजपा और सपा की साजिश का नतीजा होने की बात दोहराते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने भाषणों में कह रहे हैं कि मोदी की वजह से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें बढ़ेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 18:53