दंगाइयों को सुरक्षा मुहैया करा रही अखिलेश सरकार : बीजेपी

दंगाइयों को सुरक्षा मुहैया करा रही अखिलेश सरकार : बीजेपी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर दंगाइयों को सुरक्षा मुहैया कराने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि सरकार लगातार अल्पसंख्यक वर्ग को खुश करने के लिए दंगों में नामजद आरोपियों को सुरक्षा मुहैया करा रही है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के वोट की लालच में किसी भी हद तक गिर सकती है। सरकार कवाल कांड में नामजद आरोपियों को सुरक्षा मुहैया करा रही है।

सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कवाल कांड के आरोपी मोहम्मद नजीर को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। नजीर के खिलाफ अदालत की तरफ से गैरजमानती वारंट भी जारी किया गया है।

सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार भाजपा विधायकों के जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा नहीं मुहैया करा रही है, जबकि दंगे के आरोपियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि नजीर तालीम उल कुरान मदरसा का संचालक है। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट होने के बावजूद सरकार की मेहरबानी सोच से परे है।

सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी सरकार दंगे के एक अन्य आरोपी अमीर आलम को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा चुकी है। उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज है।

उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को सरकार पार कर चुकी है। अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए सरकार और कितना नीचे गिरती है, यह समय बताएगा।

सिंह ने सरकार से मांग की कि भाजपा विधायकों -संगीत सोम और सुरेश राणा- को जल्द से जल्द पार्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 14:45

comments powered by Disqus