Last Updated: Monday, June 2, 2014, 13:56
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोग बिजली की कमी से जहां भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं, वहीं अखिलेश सरकार ने वाराणसी को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का फैसला किया है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वाराणसी बिजली कटौती मुक्त क्षेत्र होगा। अखिलेश सरकार ने इस सिलसिले में पूर्वांचल बिजली वितरण निगम के एमडी को निर्देश जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से पूरा उत्तर प्रदेश बिजली संकट का सामना कर रहा है और गर्मी से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, वाराणसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी का मुख्यमंत्री अखिलेश ने आज अनशन तुड़वाया।
वाराणसी दक्षिण सीट से सात बार विधायक चुने गए 75 वर्षीय चौधरी ने वाराणसी के लिए चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए 27 मई को अपना अनशन शुरू किया था।
चौधरी ने कहा है कि यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से वाराणसी में बिजली कटौती की जा रही है। चौधरी के खराब होते स्वास्थ्य के मद्देनजर जिलाधीश ने उनसे मुद्दे के हल के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और अपना अनशन तोड़ने की अपील की थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, June 2, 2014, 13:56