अखिलेश ने किया औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी को हटाया

अखिलेश ने किया औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी को हटाया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद प्रशासन पर सख्ती करते हुए बुधवार को श्रावस्ती जिले का औचक निरीक्षण किया और वहां के जिलाधिकारी को हटाने के साथ ही कर्तव्यपालन में कोताही के आरोप में छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती जिले के औचक दौरे के दौरान विकास कार्यो में खामियां पाने के बाद जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी को उनके पद से हटा दिया। मुख्यमंत्री ने कानून एवं व्यवस्था में खामियों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक सालिग्राम वर्मा को चेतावनी दी है, जबकि कर्तव्यपालन में कोताही के आरोप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरपी गुप्ता सहित छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित अधिकारियों में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक शिवदत्त तिवारी, जिला खनन अधिकारी रामकुमार तंतुआ तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता रहे विजय कुमार दुबे शामिल हैं। गौरतलब है कि अखिलेश आज जिला प्रशासन को मात्र एक घंटे पहले सूचना देकर हेलीकाप्टर से श्रावस्ती हवाई पट्टी पर उतरे और अपने काफिले के साथ तहसील मुख्यालय इकौना के लिए रवाना हो गए और कई गांवों में जाकर विकास कार्यों का मौके पर मुआयना किया और जहां भी कमी मिली संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उन्हें फटकार लगाई और कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री इकौना ब्लाक के लोहिया ग्राम भरथापुर और गिलौला ब्लाक के लोहिया गा्रम सिसवारा में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। भरथापुर में सीसी रोड टूटी मिली तो ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को तलब कर लिया और फटकार लगाई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 22:29

comments powered by Disqus