Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 23:07
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को छठा विस्तार होगा। राजभवन में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश व सरकार के वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। चर्चा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गायत्री प्रजापति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने के साथ एक नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है।
अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल में फिलहाल 59 मंत्री हैं। कुल संख्या 60 हो सकती है, ऐसे में अभी मंत्रिमंडल में एक सीट रिक्त है। सूत्रों के मुताबिक, पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाली प्रजापति की प्रोन्नति करने के साथ सरकार किसी मुस्लिम चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल के इसी महीने हुए पांचवें विस्तार में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को फिर से मंत्री बनाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 23:07