मुलायम की चिंताओं पर गौर करें अखिलेश : बीजेपी

मुलायम की चिंताओं पर गौर करें अखिलेश : बीजेपी

मुलायम की चिंताओं पर गौर करें अखिलेश : बीजेपी लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने मंगलवार को कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने पिता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की चिंताओं पर गौर करते हुए नकारा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह अपनी बेबसी बार-बार सार्वजनिक करते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने यह कहकर अपनी लाचारी जाहिर की है कि सूबे में अब तक 10-12 जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक निलम्बित हो जाने चाहिए थे। पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री को यह नसीहत दे रहे हैं कि यदि वह नकारा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे तो खुद ही परेशान होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए अखिलेश को उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए जो कानून व्यवस्था की राह में रोड़ा पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुलायम ने कहा है कि व्यवस्था में सुधार तभी होगा जब थाना और तहसील स्तर से सुधार किया जाएगा। पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री को मुलायम की चिंताओं की तरफ गौर करना चाहिए और थाने और तहसील स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए कहा था कि नकारा अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो खुद ही परेशान होना पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 12:17

comments powered by Disqus