क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए खतरे की घंटी

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए खतरे की घंटी

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों के लिए खतरे की घंटीनई दिल्ली : क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले सावधान हों जाएं क्योंकि आपके कार्ड का उपयोग विदेश में किया जा सकता है, चाहे वह खोया नहीं हो। इस तरह की एक घटना प्रकाश में आई है। दिल्ली के रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को उनके मोबाइल पर संदेश मिला कि उन्होंने अमेरिका में 329.97 डालर खर्च किए हैं।

पत्रकार ने तत्काल एक प्रमुख निजी बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से इस बारे में संपर्क किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। बैंक ने उनसे लिखित शिकायत स्वीकार करने से इनकार किया और उनसे मौखिक रूप से कहा कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 00:11

comments powered by Disqus