Last Updated: Friday, January 10, 2014, 13:17
लखनऊ : इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने अपने जोन के आठ जिलों में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के 10 आतंकवदियों के छिपे होने की आशंका जताते हुए सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इलाहाबाद जोन के आईजी एंटनी एल़ देव कुमार ने फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा और कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक अपने पत्र में आईजी ने आईएम के कुख्यात आतंकवादी तहसीन अख्तर सहित करीब दस आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि आईजी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट भेजा।
पुलिस अधिकारी अलर्ट घोषित किए जाने के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 13:17