केजरीवाल का धरना खत्म, चारों मेट्रो स्टेशनों को खोला गया

केजरीवाल का धरना खत्म, चारों मेट्रो स्टेशनों को खोला गया

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के कारण दिल्ली पुलिस के निर्देश के चलते मध्य दिल्ली में बंद किये गये सभी चारों मेट्रो स्टेशनों को एक बार फिर से खोल दिया गया है। डीएमआसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों को शाम आठ बज कर आठ मिनट पर खोल दिया गया।

पुलिस के दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए आज सुबह छह बजे से चार स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और रेस कोर्स मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था। दिल्ली परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज के कार्यालय ने डीएमआरसी के प्रबंध निर्देशक मंगू सिंह को आज दोपहर में एक पत्र भेज कर सभी स्टेशनों को एक बार फिर से खोलने के लिए कहा था।

डीएमआसी ने कहा कि कानून और व्यवस्था पुलिस का विषय है और डीएमआरसी ने (परिवहन) मंत्री के कार्यालय से पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के पास पत्र भेज दिया था। केजरीवाल का धरना आज रात दो पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद समाप्त हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 23:23

comments powered by Disqus