Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 19:55
पटना : बिहार में आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को कांग्रेस का साथ मिलने की उम्मीद बुधवार को सिरे चढ़ती दिखी। दोनों दलों के बीच गठबंधन होने का संकेत राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिया, लेकिन यह भी कहा कि इस आशय की औपचारिक घोषणा शाम पांच बजे की जाएगी।
हिंदी पट्टी में उत्तर प्रदेश के बाद राजनीति रूप से अहम समझे जाने वाले राज्य बिहार में कांग्रेस-राजद के बीच गठजोर पर लग रहे तमाम कायास पर बुधवार को विराम लगता दिखाई दिया। रामविलास पासवान नीत लोजपा के छिटककर भाजपा में जाने के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार के चुनाव में भी राजद और कांग्रेस अपनी-अपनी राह चलेंगे।
बुधवार दोपहर बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मीडिया को संकेत दिया कि सीटों के तालमेल पर कांग्रेस के साथ बात बन गई है और शाम तक दोनों दलों के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी और कहां से कौन लड़ेगा, लालू प्रसाद ने यह कहकर जवाब टाल दिया कि उन्हें अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। शाम को लोग घोषणा करेंगे तो आपको मालूम पड़ जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:55