Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 11:55
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ एक विदेशी शोधार्थी के कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (अश्लील टिप्पणी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि शोधार्थी ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है कि मामला ‘‘उसकी शिकायत के आधार पर दर्ज किया जाना चाहिए।’’ एएमयू के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत सहायक प्रोफेसर द्वारा मोबाइल से कथित ‘‘अनुचित’’ संदेश भेजने से संबंधित है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मामले की जांच की जा रही है और मामले में न्याय होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 11:55